हरदोई

बेटे की बीमारी को ठीक कराने के चक्कर में पिता-पुत्र की मौत से मचा कोहराम...

Shiv Kumar Mishra
18 July 2021 10:37 PM IST
बेटे की बीमारी को ठीक कराने के चक्कर में पिता-पुत्र की मौत से मचा कोहराम...
x

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार सुबह पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम भाहपुर धर्मपुर निवासी टुल्लू उर्फ सुल्तान (43) व उसके पुत्र गोविंद (7) का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि खेत में करंट लगने से दोनों की मौत हुई है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. वहीं पुलिस करंट लगने से दोनों की मौत का दावा कर रही है. पिता- पुत्र शाहजहांपुर जनपद के अल्लागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जनपद के अल्लाहगंजके ग्राम धर्मपुर पिंडरिया के मजरा पांडेय की मड़ैया निवासी टुल्लू उर्फ सुल्तान खेती करते थे. परिवार वालों ने बताया कि टुल्लू का पुत्र गोविंद कुपोषित था. उन्हें एक बाबा ने बताया था कि बच्चे को गन्ने के खेत में खड़ा कर नहला दो, जिससे उसका कुपोषण दूर हो जाएगा.आज सुबह टुल्लू अपने पुत्र को लेकर पास के गांव भाहपुर सपहा पहुंचे, जहां धर्मपाल के खेत में गन्ने की फसल थी. गन्ने की फसल में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Next Story