- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- हरदोई में तेज रफ्तार...
हरदोई में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कोल्हू में टकराई, कार सवार दो दोस्तों की मौत, तीन घायल
हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर ज्ञानपुरवा गांव के पास रविवार देर रात कार अनियंत्रित होकर गन्ना पेराई करने वाले कोल्हू में टकरा गई। हादसे में कार सवार दो दोस्त की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया।
हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे, अन्य तीन की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पिहानी कस्बे के मोहल्ला छिपीटोला निवासी मुईनुद्दीन खां (35) ट्रांसपोर्टर था। मोहल्ला मुरीदखानी निवासी असलम शाह (34) रेडीमेड गारमेंट का कारोबारी था।परिजनों के मुताबिक सांडी में डांस पार्टी का आयोजन था। रविवार देर रात मुईनुद्दीन, असलम सीतापुर के सेज गांव निवासी दोस्त मुबीन (30) की कार से सांडी जा रहे थे।उनके साथ में छिपीटोला निवासी इमरान (26), मुजीब (30) भी थे।
रास्ते में सांडी थाना क्षेत्र में हरदोई मार्ग पर ज्ञानपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे गन्ने के कोल्हू में टकरा गई। हादसे मेें कार सवार मुईनुद्दीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।