- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- बालू से भरे तीन...
बालू से भरे तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज, अवैध खनन कारोबारियों में हड़कम्प
हरदोई (अंकित त्रिवेदी) : हरदोई जनपद के सवायजपुर में मंगलवार की रात अरवल थाना क्षेत्र में खनन व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अबैध खनन कर बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया।पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली रात के अंधेरे में नदी से अबैध बालू खनन कर बिक्री के लिए ले जा रहे थे।
सरकार भले ही अबैध खनन पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी कर रहा हो। लेकिन सरकार के निर्देश खनन माफियाओं के आगे बौने साबित हो रहे है।वर्ष भर मिट्टी व बालू खनन नियम व शासन के आदेशों को दरकिनार कर रात रात भर अंजाम दिया जा रहा है।तमाम शिकायतो के बाद भी जिम्मेदार अबैध खनन पर अंकुश लगाने में असफल रहे।
बीती मंगलवार की रात अरवल पुलिस की संयुक्त टीम ने अचानक छापा मारकर अबैध खनन कर बालू से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर सीज कर दिया।इस दौरान अबैध खनन कर रही जेसीबी को लेकर चालक मौके से फरार हो गया।
जेसीबी सहित चालक फरार बताया जा रहा है तथा खनन व पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। जबकि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली के चालक विनय कुमार पुत्र विजय पाल व भूरा पुत्र मनफूल निवासी शेखपुर थाना अरवल सहित तीन लोगों के खिलाफ खनन विभाग ने कार्यवाई करते हुए तीनो ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।