हरदोई

कुवांरी युवती को विवाहित महिला से प्यार चढा परवान, दोनों घर से हुए फरार, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Desk Editor
18 Aug 2022 12:42 PM IST
कुवांरी युवती को विवाहित महिला से प्यार चढा परवान, दोनों घर से  हुए फरार, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
x

प्यार अंधा होता है प्यार पागलपन है ऐसा लोगों के मुंह से सुना है. मगर हरदोई में अलग समुदायों की विवाहिता और युवती ने कुछ ऐसा किया जिससे हर ओर दोनों के चर्चे हैं. आखिर ऐसा क्या किया महिला और युवती के चर्चे सरेआम होने लगे. इसके लिए बैक में जाना होगा तो आइए जानते हैँ क्या हुआ था कुछ महीने पहले... थाना बेहटा गोकुल के एक गांव की विवाहिता को गांव में दूसरे समुदाय की युवती से प्यार हो गया।

युवती के दिल में भी विवाहिता को लेकर प्रेम की पीकें फूटने लगीं. दोनों के बीच मेला मिलाप बढ़ने लगा. युवती अक्सर विवाहिता के घर किसी न किसी बहाने से आने-जाने लगी. फोन पर घंटों तक बातचीत होने लगी. विवाहिता और युवती के बीच पनप रहे प्यार को उनके परिजन भांप नहीं सके. और एक दिन घर छोड़कर भाग गईं एक दिन मौका पाकर दोनों घर से भाग गईँ।

विवाहिता साथ में ज्वेलरी भी ले गई. दोनों ने 5 पन्नों का लव लेटर भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया था. युवती के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को व्यथा बताई., पुलिस ने दोनों के फोन लोकेशन के आधार पर दोनों को फर्रुखाबाद बॉर्डर से बरामद करके उनके परिजनों को साैंप दिया. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही गांव की रहने वाली हैं और साथ में ही पढ़ती थी,

एक युवती की शादी हो गई, जबकि दूसरी अभी अविवाहित थी. लव लेटर में लिखी पूरी प्रेम कहानी फरार होने से पहले दोनाें ने घर पर जो 5 पेज का लेटर छोड़ा था, उसमें साथ जीने-मरने की कसमें खाईं . लेटर में बताया है कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं सकतीं. वे शादी करना चाहती हैं, मगर ये समाज उन्हे स्वीकार नहीं करेगा, इसलिए वे घर छोड़कर जा रहीं हैँ.

Next Story