- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हाथरस
- /
- बड़ी खबरः हाथरस कांड...
बड़ी खबरः हाथरस कांड में पुलिस को बड़ी सफलता, फरार चल रहे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
हाथरस : हाथरस हत्याकांड में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस (Police) ने फरार चल रहे 25-25 हजार के दो इनामी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों की पहचान रोहिताश शर्मा और निखिल शर्मा के तौर पर की गई है. वहीं ललित शर्मा नाम के एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
गौरतलब है कि आगरा एडीजी जॉन राजीव कृष्ण ने बुधवार को ही रोहिताश और निखिल पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके बाद उसी दिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
गौरव अभी भी फरार
वहीं हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गौरव शर्मा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. उल्लेखनीय है कि गौरव शर्मा की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में हुई हत्या की घटना के मुकदमे में वाँछित 25000-25000 रुपये के इनामी दो हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हाथरस की बाईट@dgpup @Uppolice @adgzoneagra @igrangealigarh @igrangeagra @ANINewsUP @News18UP @bstvlive pic.twitter.com/wFMiLVbp6a
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) March 3, 2021
उल्लेखनीय है कि हाथरस छेड़छाड़ के मामले में समझौते का दबाव बनाने को लेकर आरोपी ने पीड़िता के पिता की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नामजद आरोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं आज एडीजी जोन आगरा ने बाकी के फरार चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ 1 लाख 25000 का इनाम घोषित किया था. उसी क्रम में हाथरस पुलिस को बुधवार को 4:00 बजे 25 -25 हजार के दो इनामी अपराधी रोहिताश निखिल को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है.