हाथरस

हाथरस पुलिस ने एक लाख का ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एसपी ने दिया टीम को पच्चीस हजार का इनाम

Shiv Kumar Mishra
21 April 2021 12:35 PM IST
हाथरस पुलिस ने एक लाख का ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एसपी ने दिया टीम को पच्चीस हजार का इनाम
x
हाथरस पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में ₹100000/- का ईनामीया वाँछित बदमाश गौरव शर्मा उर्फ सोंगरा तथा उसका साथी बदमाश सोनू गोली लगने से घायल हो गये. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सासनी व थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में ग्राम नौजरपुर थाना सासनी में हत्या की घटना का मुख्य हत्याभियुक्त ₹100000/- रुपये का इनामी बदमाश गौरव शर्मा गोली लगने से घायल हुआ है तथा इसी मुठभेड़ में उसका एक साथी सोनू तोमर उर्फ श्याम थाना हजीरा जनपद ग्वालियर (मध्य प्रदेश)जो ₹30000/- रुपये का इनामी बदमाश है गोली लगने से घायल हुआ है । इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही है। घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार/घायल अभियुक्तो के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक अवैध तमंचा , कारतूस बरामद हुए है।

मालूम हो कि दिनांक 01.03.2021 को थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में पुरानी रंजिश के चलते अमरीश पुत्र जगदीश शर्मा निवासी नौजरपुर थाना सासनी की हत्या की घटना कारित करने के सम्बन्ध में थाना सासनी पर मु0अ0सं0 52/21 धारा 147,148,149,302,506 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसके क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन नामजद आरोपी ललित शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा व रोहिताश शर्मा पुत्र राम चन्द्र शर्मा निवासी नौजरपुर थाना सासनी तथा निखिल शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी नौजरपुर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जिसमें 25000/-, 25000/- रुपये के दो इनामी हत्याभियुक्त भी शामिल है । शेष नामजद मुख्य हत्याभियुक्त गौरव शर्मा पुत्र मुनेश शर्मा निवासी नौजरपुर थाना सासनी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा 100000/- (एक लाख रुपये) का ईनाम घोषित किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा विभिन्न टीमो का गठन किया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 20.04.2021 को उक्त मुकदमे में वाँछित 100000/- रुपये के इनामी मुख्य हत्याभियुक्त गौरव शर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।

इसके साथ ही थाना सासनी व थाना हाथऱस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा मुख्य हत्याभियुक्त गौरव शर्मा का साथी बदमाश सोनू तोमर उर्फ श्याम पुत्र पप्पू उर्फ राजेन्द्र सिंह तोमर निवासी चिंते का पुरा थाना दिमनी जिला मुरैना (म0प्र0) भी मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार हुआ है । जो थाना हजीरा जनपद ग्वालियर (म0प्र0) से हत्या के मुकदमें में करीब 20 माह से वाँछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा ₹30000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था । साथ ही अभियुक्त सोनू उर्फ श्याम द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हत्या के प्रयास के मामले में जनपद मुरैना से भी 10000 रुपये इनाम उसकी गिरफ्तारी हेतु घोषित है । थाना सासनी पुलिस द्वारा जनपद मुरैना व जनपद ग्वालियर (मध्यप्रदेश) पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी की जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु ₹25000 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।



Next Story