- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हाथरस
- /
- हाथरस के नये एसपी...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह , सीओ रामशब्द , थाना प्रभारी दिनेश कुमार वर्मा , उप निरीक्षक जगवीर सिंह और थाने के हेड मुहरिर महेश पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इन सभी अधिकारीयों का नार्कों टेस्ट भी कराया जाएगा.
यूपी सरकार ने यह कार्यवाही प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी की रिपोर्ट पर की है. साथ ही सरकार ने शामली जिले के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी नियुक्त किया है . विनीत जायसवाल 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं. शामली जैसे संवेदनशील जिले को एक सटीक ढंग से लगभग एक वर्ष से चला रहे है. उससे पहले नोएडा एसपी ग्रामीण और नोएडा एसपी सिटी दोनों पदों पर बखूबी जिम्मेदारी संभाली है.
विनीत जायसवाल अपने कुशल नेतृत्व और मधुर व्यवहार के नाम से जाने जाते है. हर समय लोंगों की बात मुस्कराकर सुनना उनका शगल है जबकि मातहत अधिकारीयों पर प्यार और निगाह टेढ़ी करके काम कराना उन्हें आता है. सरकार ने उन पर बड़ा विश्वास जाहिर करते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.