हाथरस

हाथरस पुलिस द्वारा गौकशों के गैंग के विरुद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही के लिए एसपी हाथरस को किया सम्मानित

Shiv Kumar Mishra
10 Jun 2021 4:20 PM IST
हाथरस पुलिस द्वारा गौकशों के गैंग के विरुद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही के लिए एसपी हाथरस को किया सम्मानित
x

अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुँचकर पुलिस अधीक्षक हाथऱस विनीत जायसवाल का पगड़ी व अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस दौरान पीयूष चौहान राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद कल्पेश शर्मा प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद व कृष्ण गोपाल शास्त्री बृज क्षेत्र महामंत्री अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद व विमल ठेनुआ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद हाथरस व अन्य टीम के सदस्यगण मौजूद रहे । इसके साथ ही अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा थाना चन्दपा पहुँचकर गौकशो के विरुद्ध अल्प समय में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए में प्रभारी निरीक्षक चन्दपा श्रीमती नीता सिंह एवं उनकी टीम का भी माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है।


अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.06.2021 को थाना चन्दपा क्षेत्र के ग्राम दरकई में हुई गोकशी की घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम बनाकर घटना के मात्र एक सप्ताह के अन्दर गौकशो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये 04 गौकशो को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य की हमारे संगठन एवं हाथरस की समस्त जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी है। जिसके उपरान्त हम लोगो द्वारा हाथऱस पुलिस का धन्यवाद करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक चन्दपा एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के सभी पदाधिकारीगणो का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया तथा घटना के उपरान्त अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग किया गया , जिससे जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य रही । जिसके लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के पदाधिकारियों का धन्यवाद प्रकट किया गया तथा भविष्य में भी पुलिस प्रशासन का ऐसे ही सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story