- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हाथरस
- /
- एसपी विनीत जायसवाल की...
एसपी विनीत जायसवाल की सराहनीय पहल, हाथरस पुलिस का ऑपरेशन "साइबर कवच", कैसे बचें साइबर क्राइम और ठगी से
एसपी विनीत जायसवाल ने जिले साइबर क्राइम/ठगी से बचाव हेतु एक व्यापक अभियान और जागरूकता अभियान चलाया है. जिसके तहत उन्होंने जिले के स्कूल कालेज, व्यापर मंडल समेत कई शहर और जिले के संगठनो से इसको आम जनता तक पहुँचाने की अपील की है.
हाथरस पुलिस द्वारा दिनांक 13/01/2021 से एक सप्ताह का व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :
1) स्कूल तथा कॉलेजों में जाकर साइबर क्राइम संबंधी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक करना । तथा छात्रों को साइबर वालंटियर बना कर उन्हें इस अभियान में शामिल करना जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके ।
2) व्यापार मंडल , उद्योग बंधु , सर्राफ़ा व्यापारियों की मीटिंग लेकर उन्हें जागरूक करना तथा उनके मध्य साइबर क्राइम संबंधी पम्फलेट तथा बुकलेट वितरित करना जिससे वो साइबर ठगी का शिकार न हों तथा अपने अन्य साथियों को भी इस दिशा में जागरूक कर सकें ।
3) उपरोक्त PPT तथा बुकलेट के माध्यम से सभी स्टेकहोल्डर्स को प्रेजेंटेशन देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना । पैम्फलेट्स तथा कार्ड वितरित करना ।
4 ) पुलिस ऑफिस , थाना , तहसील तथा अन्य सरकारी दफ्तरों में , बैंक ,ATM में साइबर क्राइम जागरूकता संबंधी पैम्फलेट्स तथा पोस्टर लगाना तथा ऑफिस आने वाले व्यक्तियों को साइबर ठगी से बचाव हेतु पैम्फलेट्स और कार्ड देना ।
5) जनपद के सभी डिजिटल वालंटियर ग्रुप्स में ppt , पैम्फलेट तथा कार्ड सर्कुलेट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साइबर ठगी के सम्बंध में जागरूकता फैलाना ।
6) सभी बैंक मैनेजर्स की मीटिंग लेकर उन्हें इस अभियान के बारे में सेंसिटाइज़ करना तथा बैंक/ATM में भी पुलिस द्वारा छपवाए गए पैम्फलेट्स/पोस्टर्स लगाना ।
7) सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों/सरकारी कर्मचारियों की गोष्ठी कर प्रेजेंटेशन तथा पैम्पलेट के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के साइबर ठगी से बचाव हेतु जागरूक करना ।
8) गांव में चौपाल लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइबर ठगी/बैंक फ्रॉड से बचाव हेतु जागरूक करना ।