- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुख्तार अंसारी की...
मुख्तार अंसारी की कोर्ट में सुनवाई पूरी, 8 तारीख को होगी अगली पेशी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बांदा (Banda) जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को एंबुलेंस से कड़ी सुरक्षा में राजधानी लखनऊ (Lucknow) लाया गया। लखनऊ एमपी- एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी पेश हुए। कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद बांदा जेल के लिए पुलिस मुख्तार अंसारी को लेकर निकल चुकी है। बता दें कि मुख्तार अंसारी को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ से बांदा जेल लेकर निकली है। लखनऊ एमपी- एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी की चार्टशीट सौंपी गई।
8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
बता दें कि मुख्तार अंसारी की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई। इसके बाद अब सुनवाई की अगली तारीख 8 अप्रेल है। बता दें कि मुख्तार अंसारी पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथियाकर उस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप है। इस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर भी केस दर्ज किया गया था।