उत्तर प्रदेश

बाबर की मौत पर CM योगी के आदेश के बाद उच्च स्तरीय जांच शुरु, एसओ लाइन हाजिर

Sakshi
29 March 2022 7:26 AM IST
बाबर की मौत पर CM योगी के आदेश के बाद उच्च स्तरीय जांच शुरु,  एसओ लाइन हाजिर
x
बाबर की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आला अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है...

भाजपा समर्थक की पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आला अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह एसडीएम और एएसपी ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। वहीं लापरवाही सामने आने पर एसओ को लाइनहाजिर कर दिया गया।

रामकोला थाने के कठघरही गांव निवासी बाबर अली भाजपा का समर्थक था। विधानसभा चुनाव में उसने भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक के लिए प्रचार किया और उनके चुनाव जीतने पर मिठाई भी बांटी थी। पत्नी ने थाने में दी तहरीर में इस बात का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थक होने के नाते उनके पट्टीदारी के लोग खार खाये हुए थे। 20 मार्च की शाम करीब 7 बजे उसके पट्टीदार अजिमुल्लाह, आरिफ पुत्र अजिमुल्लाह, सलमा पत्नी छोटेलाल, ताहिद पुत्र ईशा आदि ने मार-पीटा। इसमें बाबर को गंभीर चोटें आयी थीं।

घटना के अगले दिन पुलिस ने बाबर की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था मगर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। दूसरी ओर इलाज के दौरान 25 मार्च को बाबर की लखनऊ में मौत हो गयी जिस पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 304 बढ़ा दी। इस मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद एडीएम व एएसपी ने संयुक्त रूप से घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के दिन एसओ द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने के लिए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया।

अपर जिला मजिस्ट्रेट देवीदयाल वर्मा ने कहा, 'पुलिस अफसरों के साथ घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है। इस घटना में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।'

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा, 'घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। त्वरित कार्रवाई में प्रथम दृष्टया एसओ की लापरवाही सामने आने पर उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया है।'

Next Story