- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सरकारी कर्मचारियों के...
सरकारी कर्मचारियों के पैर छूने पर पडेगा इतना जुर्माना, तो जान लीजिए यह नियम
सरकारी महकमों में ''पैर छूने'' का कल्चर बहुत आम है. लोग अपने काम कराने के लिए किसी कर्मचारी-अधिकारी के पैर छूते नजर आते हैं. पुलिस विभाग में भी फरियादी अपने काम को जल्दी से कराने के लिए सरकारी कर्मचारियों के पैर छूते नजर आते हैं. इसको लेकर शिकोहाबाद के सीओ कमलेश कुमार में एक पहल शुरु की है. जिसके तहत यदि कोई फरियादी किसी सरकारी कर्मचारी के पैर छूते नजर आया तो उससे तत्काल 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
सीओ की इस पहल की अब हर तरफ चर्चा हर हो रही है. पुलिस की इमेज को सुधारने के लिए सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार की पहल के तहत सभी ऑफिस की दीवारों पर नोटिस लगा दिए गए हैं. नोटिस में लिखा गया है कि ''यदि कोई फरियादी अपना काम कराने के लिए किसी बाबू, कर्मचारी या अधिकारी के पैर छूता है तो उसे तत्काल ही 200 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. क्योंकि यहां पर काम करने वाले जनता के सेवक हैं कोई बाबूजी नहीं है.'' सीओ शिकोहाबाद कमलेश का पैर छूने पर जुर्माना वसूले जाने के नोटिस पर कहना है
कि ''जनता सम्मान के साथ उनके कार्यालय में आए, सम्मान के साथ कुर्सी पर बैठे और समस्या बताएं हम उनकी समस्या सुनने के लिए तत्पर हैं, हम उनके सेवक हैं लेकिन यहां कोई बाबू जी नहीं है और हमारी संस्कृति भी ऐसी नही है. बाबा-दादा की उम्र के बुजुर्ग आते हैं पैर छूने के प्रयास करते हैं इसमें शर्मिंदगी होती है. हम जनता के सेवक हैं सरकार हमें तनखा देती है,
हम जनता के सम्मान स्वाभिमान पर चोट नहीं करते इज्जत से आओ और अपनी बात रखें, यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी है फरियादी ने इस नियम का उल्लंघन किया तो उसके ऊपर भी जुर्माया लगाया जाएगा'' उन्होंने यह भी कहा कि '' हम चाहते हैं की लोग पुलिस से बिल्कुल भी नहीं डरें, ऑफिस में आएं सामने बैठें और अपनी बात कहें पैर छूने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप सामान्य जन की तरह ही व्यवहार हमसे भी करें