उत्तर प्रदेश

गणित की परीक्षा में छात्र ने 3 पेज पर लिखा जय श्रीराम, जय श्रीकृष्ण

Sakshi
6 May 2022 10:21 AM IST
गणित की परीक्षा में छात्र ने 3 पेज पर लिखा जय श्रीराम, जय श्रीकृष्ण
x

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में नोट निकलने और मार्मिक अपील से पास होने की गुहार लगाने वाले छात्र अब धार्मिक तरीके भी अपना रहे हैं। नया मामला एक केंद्र पर मूल्यांकन के दौरान हाईस्कूल गणित विषय की पुस्तिका में देखने को मिला है। एक परीक्षार्थी ने उत्तर पुस्तिका के 3 पेज जय श्री राम और जय श्री कृष्णा के जयकारों से भर रखे हैं। उत्तर पुस्तिका में एक कलावा भी मिला है।

बुलंदशहर में छह केंद्रों पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। हालांकि अब मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त हो गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान छात्रों के नए-नए कारनामें देखने को मिल रहे हैं। नोट और मार्मिक अपील के बाद छात्र धार्मिक स्तर से भी पास होने की गुहार लगा रहे हैं। हाईस्कूल गणित विषय की उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने तो हद ही कर दी, उसने तीन पेजों पर केवल जय श्रीराम और जय श्रीकृष्णा ही लिखा है । छात्र ने पहले तो प्रश्न लिखा है और इसके बाद सीधे जय श्रीराम के नारों से पेज भरे हैं। शिक्षक भी छात्रों की ऐसी हरकतों को देखकर सकतें में हैं। हालांकि बोर्ड की जो गाइड लाइन है उसी के अनुसार ही पुस्तिका जांची जा रही हैं।

Next Story