- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जौनपुर के दो बड़े...
जौनपुर के दो बड़े सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच लगातार बड़े-बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है| आज सोमवार 31 जनवरी को जौनपुर के दो बड़े सर्राफा कारोबारियों के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। बता दें कि इनमें प्रतिष्ठित कीर्ति कुंज फर्म के एमडी का घर और ऑफिस (एक ही जगह स्थित) और गहना कोठी ज्वेलर्स शामिल है। सोमवार सुबह अचानक पहुंची आयकर विभाग की टीम के इस एक्शन से पूरे जौनपुर के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति को लेकर हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के चहारसू चौराहे पर नन्हे लाल वर्मा का ज्वेलरी शोरूम है। नन्हें लाल कीर्ति कुंज के विभिन्न फर्मों के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) हैं। बताया जा रहा है कि इस ज्वेलरी शोरूम से सटा ही नन्हेंलाल सेठ का मकान भी है। सोमवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने अचानक उनके शोरूम और घर पर छापा मारा। बता दें कि टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी थी। इसी के साथ गहना कोठी ज्वेलर्स के वहां भी आयकर टीम ने छापा मारा।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारी सुबह से तमाम दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। यह कार्रवाई लंबी चल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर टीम ने जौनपुर पुलिस से और फोर्स की मांग की है। छापेमारी के स्थानों पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जा सके। इस दौरान सम्बन्धित लोगों से पूछताछ भी चल रही है।