- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- IPS officer Transfer:...
IPS officer Transfer: यूपी में IPS अफसरों के हुए ट्रांसफर, देखिए लिस्ट
यूपी सरकार ने आज 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. लंबे समय से शंट पोस्टिंग में तैनात कुछ अफसरों को बड़ी तैनाती दी गई है. पुलिस मुख्यालय से अटैच डीआईजी अनंत देव को रेलवे प्रयागराज भेजा गया है।कानपुर के बिकरू कांड के बाद कानपुर के तत्कालीन डीआईजी अनंत देव को निलंबित कर दिया गया था।
अजय साहनी बने DIG सहारनपुर रेंज
इसके अलावा लंबे समय से शंट पोस्टिंग में तैनात आईपीएस अजय पाल शर्मा को जिले में तैनाती मिल गई है. डॉयल 112 के एसपी अजय पाल शर्मा को जौनपुर का एसपी बनाया गया है. वहीं जौनपुर के एसपी/डीआईजी रहे अजय साहनी को सहारनपुर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है. साथ ही पवन कुमार को एसपी (एंटी नारकोटिक्स लखनऊ मुख्यालय) बनाया गया है.
वहीं आईपीएस अफसर शिव हरी मीणा को एसपी-साइबर क्राइम, लखनऊ बनाया गया है. इसके अलावा रोहन बोत्रे को एसपी-महिला सुरक्षा, लखनऊ के रूप में तैनाती मिली है. दिनेश त्रिपाठी को एसपी-पुलिस मॉडर्न कंट्रोल रूम मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है, जबकि विनीत जयसवाल को डीसीपी, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के रूप में तैनाती मिली है।