उत्तर प्रदेश

अभी अभी अतीक का काफिला जालौन में रुका

Shiv Kumar Mishra
27 March 2023 12:27 PM IST
अभी अभी अतीक का काफिला जालौन में रुका
x

जालौन: गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज आ रहा अतीक अहमद का काफिला अब झांसी से निकल कर अब जालौन में रुका है। जहां अतीक अहमद के काफिले के रुकते ही पुलिस कर्मियों ने चारों ओर से घेर लिया है।

जालौन जिले में पेट्रोल पम्प पर अतीक अहमद का काफिला रुका हुआ है। पुलिस की गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरा जा रहा। गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मियों ने तुरंत पोजीशन ले ली है। सुरक्षा के मद्देनजर अतीक के वैन को पुलिस ने घेर लिया है। चारों तरफ से अतीक के वैन को पुलिस ने घेर रखा है।

काफिला अब यहाँ से निकल कर चित्रकूट के रास्ते से होता हुया बुंदेलखंड एक्सपरेवे के रास्ते से प्रयागराज तक जाएगा।

Next Story