जालौन

UP Police की बड़ी कार्यवाही, जालौन में कांस्टेबल की हत्या में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

Arun Mishra
14 May 2023 1:22 PM GMT
UP Police की बड़ी कार्यवाही, जालौन में कांस्टेबल की हत्या में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर
x
बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से दो पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए.

जालौन : यूपी के जनपद जालौन में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली उरई व थाना आटा पुलिस द्वारा आरक्षी की हत्या की घटना में शामिल अपराधियों से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से अपराधी गम्भीर घायल हुआ है। फिर बाद में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले शहीद कांस्टेबल भेदजीत सिंह की हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों कल्लू उर्फ उमेश पुत्र सुरेश चंद्र नि ग्राम राहिया थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन व रमेश पुत्र - अनंती उर्फ अवन्ती नि० ग्राम सरसोखी थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन से थाना कोतवाली उरई क्षेत्रान्तर्गत फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में हुयी पुलिस मुठभेड़ में घेराबंदी के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।


जिसमें जनपद जालौन के एसओजी प्रभारी व सर्विलांस प्रभारी, बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए तथा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग में उक्त घटना में वांछित अभियुक्तगण कल्लू उर्फ उमेश व रमेश उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अभियुक्तगण को इलाज हेतु तत्काल चिकित्सालय उरई ले जाया गया। दौराने इलाज डॉक्टरों द्वारा घायल उपरोक्त दोनो अभियुक्तगणों को मृत घोषित किया गया है।

तलाशी के दौरान अपराधियों के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर एवम खोका कारतूस आदि बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर थाना कोतवाली उरई को बांये हाथ मे अभियुक्त की गोली लगने से घायल हुए हैं। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Next Story