उत्तर प्रदेश

जालौन पुलिस की बड़ी कामयाबी, साढ़े चार कुंटल गांजा समेत आरोपी गिरफ्तार, एसपी रविकुमार ने दी जानकारी

Shiv Kumar Mishra
28 July 2021 11:30 AM IST
जालौन पुलिस की बड़ी कामयाबी, साढ़े चार कुंटल गांजा समेत आरोपी गिरफ्तार, एसपी रविकुमार ने दी जानकारी
x

जालौन : नवनियुक्त एसपी रविकुमार ने जिले में अपराध पर लगाम और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप स लागू करना और जिले के प्रत्येक पीड़ित को न्याय दिलाने की बात पहले दिन ही कह दी थी. जिले की पुलिस को आगाह करते हुए भी ठीक प्रकार से कार्य करने की सलाह दी थी.

इस क्रम में जिले की उरई कोतवाली पुलिस ने आरोपी सरीफ मोहमद से साढ़े चार कुंटल गांजा बरामद किया है. पुलिस ने यह बरामदगी सर्विलांस टीम के लगकार की ताकि इस गेंग का खुलासा हो सके कि यह लोग मादक पदार्थ कहाँ कहां भेजकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का काम कर रहे है.

एसपी रविकुमार ने जिले की पुलिस को हिदायत देते हुए कहा कि अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे जबकि गलत काम करते या किसी तरह की शिकायत मिलने पर आपके खिलाफ कार्यवाही करने में भी नहीं हिचकूंगा. वैसे पूरे जिले की पुलिस मेरा परिवार है. परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी है कि में जालौन में पुलिस और जनता के रिश्ते में एक नया आयाम स्थापित कर सकूं.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी रविकुमार ने बताया



Next Story