- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जालौन एसपी ने दिया...
जालौन एसपी ने दिया शहीद सिपाही के परिजनों को 2503249/- रूपये का चेक
जालौन: जनपद-जालौन में नियुक्त आरक्षी भेदजीत सिंह 10.मई .2023 को डियूटी के दौरान शहीद हो गए थे। उनके शहीद होने पर उनके परिजनो को आर्थिक सहायता के रूप में जनपद-जालौन में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा स्वेच्छा से अपने एक दिन का वेतन दिया। जिसमें कुल धनराशि 2503249/- रूपये (पच्चीस लाख तीन हजार दो सौ उन्चास रूपये ) एकत्रित हुआ। जिस धनराशि का चेक को शहीद आरक्षी की पत्नी को एसपी डॉ ईरज राजा द्वारा प्रदान किया गया।
एसपी डॉ ईरज राजा ने शहीद आरक्षी भेदजीत सिंह की पत्नी और बेटी को इस धनराशि का चैक सौंपा और हर संभव मदद का विश्वास भी दिया। एसपी डॉ ईरज राजा बड़े ही नेकदिल इंसान है हमेशा विभागीय मामला हो या फिर जनहित का हो हमेशा आगे बढ़कर काम करते है। उधर परिजन चेक लेकर जालौन पुलिस और एसपी के द्वारा दी गई सहायता के लिए धन्यवाद दे रहे थे।
युवा आईपीएस डॉ राजा आईपीएस बनने से पहले इलाज करने वाले डॉ थे तो वो आदमी की भावनाओ को सम्मान देकर दवा देते है तो अपराधियों का इलाज सीधा कर देते है।
आज भी उन्होंने एक थाना प्रभारी और उसी थाने के एसएसआई को लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया है।