- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जौनपुर
- /
- जौनपुर में मालगाड़ी की...
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बदलापुर से रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी कई डिब्बे पलटने की खबर आ रही है। सूचना है कि जौनपुर-सुल्तानपुर मार्ग पर मालगाड़ी के 21 डिब्बे पलट गए हैं। इस वजह से लखनऊ रेलवे रूट बाधित हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लख़नऊ से खाली मालगाड़ी वाराणसी जा रही थी। इसी दौरान जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में यह घटना हुई। किसी के हताहत की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि बदलापुर के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर गुरुवार की सुबह पटरी टूटने की वजह से यह हादसा हुआ। लखनऊ से आ रही मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
सूचना के मुताबिक मालगाड़ी सुल्तानपुर से मुगलसराय जा रही थी। श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन से एक किमी पूरब ऊदपुर घाटमपुर गांव के पास पहुंची थी कि लगभग 7: 48 बजे इंजन से पांचवें डिब्बे के पीछे के 21 डिब्बे रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ पलट गए बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं। रेलवे के कर्मचारी मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने के प्रयास में जुटे हैं।