जौनपुर

मुम्बई से आये युवक का प्रशासन को सूचना देना पड़ा भारी, युवक को दो दिन से मिल रही थी धमकी, बीती रात दोनों पक्षो में चले ईट पत्थर

Shiv Kumar Mishra
19 April 2020 1:08 PM IST
मुम्बई से आये युवक का प्रशासन को सूचना देना पड़ा भारी, युवक को दो दिन से मिल रही थी धमकी, बीती रात दोनों पक्षो में चले ईट पत्थर
x

मुम्बई से आये युवक का प्रशासन को सूचना देना पड़ा भारी

युवक को दो दिन से मिल रही थी धमकी

बीती रात दोनों पक्षो में चले ईट पत्थर

सुइथाकलां/जौनपुर जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी की दहशत से लोग भयभीत है और प्रशासन बार बार लोगो से अपील कर रही है कि कोई भी ब्यक्ति विदेश या दूसरे राज्यो से अगर आता है तो उसकी सूचना प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक दी जाय ,लेकिन एक युवक को मुम्बई से आये ब्यक्ति को सूचना देना बहुत भारी पड़ गया

मामला सुइथाकलां विकास खण्ड के कटघर गांव का है अवधेश पांडेय पुत्र अद्यप्रसाद पांडेय तीन दिन पूर्व मुम्बई से आया था ,जिससे गांव के ही सुनील कुमार ने आने की सूचना ,पुलिस अधीक्षक जौनपुर व प्रभारी निरीक्षक सरपतहां को दिया ,मौके पर पहुँची पुलिस उक्त युवक को जाँच के लिए ले गयी ,जांच के उपरांत युवक जब घर आया

युवक का आरोप है कि अवधेश पांडेय का परिवार लगातार मारने की धमकी दे रहा था बीती रात दोनो पक्षो में कहासुनी हुई और ईट पत्थर भी चला

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया

लेकिन एक पक्ष (अवधेश पाण्डेय) के लोग रात में थाने पर पहुँच कर 11 लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दे दिया ,जिसमे प्रभारी निरीक्षक ने उक्त लोगो के खिलाफ ,323,504,506,336,147,427 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच पड़ताल में जुट गई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे लोग यह कहते सुने जा रहे है कि पुरानी बाइक ले आओ उसपर मिट्टी का तेल डालकर जला दो

यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वायरल वीडियो में किस पक्ष के लोग बाइक जलाने की बात कर रहे हैं

दूसरे पक्ष के लोग भी तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे है

Next Story