जौनपुर

भूमाफिया नैय्यर आलम पर पुलिस-प्रशासन की नकेल, दर्ज हुआ मुकदमा

Shiv Kumar Mishra
3 Jan 2021 11:07 AM GMT
भूमाफिया नैय्यर आलम पर पुलिस-प्रशासन की नकेल, दर्ज हुआ मुकदमा
x

शाहगंज, जौनपुर। आतंक का पर्याय बन चुके भूमाफियाओं पर लगातार पुलिस-प्रशासन के अफसर शिकंजा कस रहे हैं। प्रसाशन ने थाने में तहरीर दिया कि ग्राम असरफपुर उसरहटा स्थित गाटा संख्या 261राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग खाते में अंकित है जिसपर भूमाफिया नैय्यर आलम द्वारा तीन मंजिला पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया है।

उक्त अवैध कब्जे के सम्बंध में नैय्यर आलम उपरोक्त के विरुद्ध बेदखली का वाद तहसीलदार शाहगंज के न्ययालय में पहले ही दाखिल किया चुका है। किन्तु वर्तमान समय मे भी उसके द्वारा उसी चकमार्ग के शेष रकबे में अवैध कब्जा किये जाने का लगातार सिलसिला जारी है नैय्यर आलम द्वारा पेड़ लगाकर बाउंड्री वाल बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

असरफपुर, उसरहटा गांव में बेशकीमती जमीन को कूटरचित तरीके से नैय्यर आलम ने तीन मंजिला मकान बना कर कब्जा कर लिया है। यही तहरीर पर पुलिस ने सभी के नैय्यर आलम पर गुरूवार को मुकदमा दर्ज किया।

Next Story