जौनपुर

बारिश बनी आफत, मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार की मौत

बारिश बनी आफत, मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार की मौत
x

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर रात से लगातार हो रही है । मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को पूरे दिन इसी तरह वर्षा होती रहेगी। हालांकि ये बारिश जौनपुर में अपना कहर दिखाया और बारिश ने कई लोगों की जान ले ली है। मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। सुजानगंज और सिकरारा थाना क्षेत्र में हुए हादसे से कोहराम मचा है।

सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरायखानी गांव में भरत लाल जायसवाल (38) अपने परिवार के साथ बुधवार की रात सो रहे थे। सुबह करीब चार बजे अचानक उनके कच्चे मकान की दीवार ढह गई।परिवार के पांच सदस्य भरत लाल (38), उनकी पत्नी गुलाबा देवी (34), बेटी साक्षी 10), भाभी रेखा देवी (45) और भांजी काजल(12) शामिल मलबे में दब गए।

आसपास के लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला। आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गए। जहां चिकित्सकों ने भरत लाल, गुलाबा देवी और साक्षी को मृत घोषित कर दिया। रेखा और काजल का इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

दूसरी ओर सिकरारा थाना क्षेत्र के सकल देल्हा गांव निवासी उर्मिला देवी(47) बुधवार को अपने कच्चे मकान में सो रही थीं। कच्चे मकान की जर्जर दीवार ढह गई, जिसके मलबे में वह दब गई। आसपास के लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला, फिर आनन-फानन बरईपार बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story