जौनपुर

पान की गुमटी को तोड़ते हुए पुलिस चौकी के अंदर घुसा अनियंत्रित ट्रक

पान की गुमटी को तोड़ते हुए पुलिस चौकी के अंदर घुसा अनियंत्रित ट्रक
x

यूपी में जौनपुर के सरपहता थाना क्षेत्र के बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। पान की गुमटी को रौंदते हुए एक अनियंत्रित ट्रक सराय मोहद्दीनपुर पुलिस चौकी में घुस गया। इस हादसे में पुलिस चौकी में मौजूद एक युवक की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई। जबकि एक दीवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

लखनऊ बलिया राज्यमार्ग के किनारे सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी है। जहां शुक्रवार रात करीब एक बजे एक ट्रक अनियन्त्रित होकर पान की गुमटी को तोड़ते हुए पुलिस चौकी के अंदर घुस गया। गहरी नींद में सो रहे लोग तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। जहां चौकी में तैनात दीवान प्रेम सिंह को गंभीर रूप से घायल पाया। जिन्हें आनन-फानन शाहगंज स्थित एक प्राइवेट नर्सिग होम भर्ती कराया। वहीं घटना स्थल पर मौजूद सराय मोहिउद्दीनपुर निवासी कल्लू (45) की मौत हो गई। जिसके शव को लोगों ने बाहर निकाला। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story