- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जौनपुर
- /
- जौनपुर: संकट मोचन...
जौनपुर
जौनपुर: संकट मोचन मन्दिर के मुख्य पुजारी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत
Shiv Kumar Mishra
19 July 2020 10:28 AM IST
x
जौनपुर - नगर कोतवाली के संकट मोचन मन्दिर के मुख्य पुजारी लालेश्वर प्रसाद मिश्रा निवासी हमाम दरवाजा बुखार से पीड़ित पहुचे जिला चिकित्सालय जिनका कोविड - 19 जांच के दौरान पाया गया कोरोना संक्रमित।
दिनांक 18/07/2020 को पुजारी लालेश्वर प्रसाद मिश्रा को कोरोना पाँजिटिव पाए जाने पर एल 2 जफराबाद में भेजा गया था जहां रात्री 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई। जौनपुर में भी अब कोरोना ने अपने पांव तेजी से पसारना शुरू कर दिए है।
फिलहाल सभी जनपद वासियों को इससे बचने के लिए मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला अपनाना होगा हम तभी सुरक्षित रह पायेंगे। जौनपुर को सुरक्षित रखना है तो इसको सब लोगों को अपनाना होगा।
Next Story