- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जौनपुर
- /
- जौनपुर प्रधान...
जौनपुर प्रधान हत्याकांड : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई
जौनपुर। वृहस्पतिवार की देर रात को गलगला शहीद बाजार में नकाबपोश बदमाशों ने अमारी ग्राम प्रधान बसंतलाल बिंद को की गोली मारकर हत्या कर दी थी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर शनिवार को शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे।पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने अधिकारियों से बातकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। उत्तर प्रदेश सरकार मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और आरोपियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
ज्ञात हो कि अमारी गांव के प्रधान बसंत लाल बिंद की बृहस्पतिवार की रात उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह गलगला बाजार स्थित अपनी क्लीनिक में बैठे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश फरार हो गए। काफी देर बाद घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया हाइवे पर जाम लगा दिया था। रात करीब सवा 11 बजे मौके पर पहुंचे एसपी ने परिजनों से वार्ता की, मगर वह हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही जाम हटाने और शव देने की जिद पर अड़े रहे।