जौनपुर

जौनपुर: सामाजिक सौहार्द बाल मेला का हुआ आयोजन

Sujeet Kumar Gupta
24 Feb 2020 9:27 AM GMT
जौनपुर: सामाजिक सौहार्द बाल मेला का हुआ आयोजन
x
बाल मेला का उद्घाटन सपा नेता आज़म खान एडवोकेट ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल मेला आयोजन होने से बच्चों में रचनात्मकता आती है। ऐसे मौके पर बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अच्छा मौका होता है।

जौनपुर। 30 मदरसे व 10 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की हुई खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ क्षेत्र के बादशाही मनेछा स्थित फुरकनियाँ स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र के बादशाही मनेछा स्थित फुरकानिया हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आज़ाद शिक्षा केन्द्र द्वारा रविवार को सामाजिक सौहार्द बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला में विभिन्न मदरसों और स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर आज़ाद शिक्षा केन्द्र सामाजिक कार्यो के लिये 15 प्रतिष्ठित लोगो को सम्मानित भी किया।

बाल मेला का उद्घाटन सपा नेता आज़म खान एडवोकेट ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल मेला आयोजन होने से बच्चों में रचनात्मकता आती है। ऐसे मौके पर बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अच्छा मौका होता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता जैसे लँगड़ी रेस, गुब्बारा रेस, नज़्म ख्वानी तथा कला की आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राथमिक वर्ग की कला प्रतियोगिता में मदरसा नुरूल उलूम की ज़ैनब बानो को प्रथम। प्राथमिक विद्यालय मनेछा की मधु बिंद की द्वितीय स्थान। जूनियर वर्ग की कला प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनेछा के भूमिका प्रथम, मोहमद शारिब नूरुल उलूम शाहगंज को द्वितीय स्थान मिला।

युगल लँगड़ी रेस जूनियर वर्ग में आरिफ व अरबाज़ की जोड़ी को प्रथम स्थान। अशर व अयान की जोड़ी को द्वितीय स्थान। युगल गुब्बारा रेस के प्राथमिक वर्ग क़ासिम माजिद फ़हद भुड़कुड़हा की जोड़ी को प्रथम स्थान। जबकि अब्दुल्ला राजिक फ़हद सोंगर की जोड़ी को द्वितीय स्थान दिया गया। पुरस्कार वितरण मास्टर अख्तर हरिराम भील अटल जी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर क्षेत्र के मौलाना अबु बकर, मास्टर मोहम्मद आरिफ, सैय्यद तारिक, मौलाना इमरान, शकील अहमद, प्राचार्य विनय सिंह, अज़ीम सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम, डाक्टर मोहमद अकरम व मास्टर सभाजीत समेत 20 लोगो को उनकी सामाजिक सेवा के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक निसार अहमद ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया। इस अवसर पर मुख़्य रूप से डाक्टर विमला सिंह, उज़ैर अहमद, जगदीश राय, मनोज व हैदर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल्ला फारूक व शहाबुद्दीन ने किया ।

Next Story