- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जौनपुर
- /
- सिर पर जालीदार टोपी और...
जौनपुर
सिर पर जालीदार टोपी और मुँह पर कपड़ा बांधकर की लूट, पुलिस मुस्लिम इलाकों मे तलाश करती रही बदमाश, CCTV देखा तो निकला प्रमोद!
Shiv Kumar Mishra
5 Oct 2023 4:51 PM IST
x
जौनपुर जिले में टोपी पहनकर लूट करने वाला प्रमोद पकड़ा गया।
जौनपुर जनपद में सिर पर टोपी, मुंह पर कपड़ा बांधे एक शख्स ने महिला से मोबाइल और सोने की चेन लूट ली। इसके बाद सीसी कैमरे से पहचान की कोशिश हुई। तमाम मुस्लिम इलाकों मे पुलिस ने तफ्तीश की। पहचान हो गई।
आरोपी पकड़ा गया तो खुलासा चौकाने वाला हुआ।पकड़ा गया आरोपी प्रमोद उर्फ पलालू सेठ निकला । उसने पूछताछ मे कहा ' पुलिस व लोगों को भ्रमित करने के लिए उसने सिर पर मुस्लिम टोपी लगाई थी'। ताकि पहचान न हो और पुलिस मुस्लिम मोहल्लो मे तलाश करती रहे।
इससे पहले भी वह सर पर जालीदार टोपी लगाकर कई वारदात कर चुका हैं।
Next Story