- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जौनपुर
- /
- बीजेपी सांसद वीपी सरोज...
बीजेपी सांसद वीपी सरोज को जनता ने पीटने के उद्देश्य से घेरा, सांसद गाडी से कूदकर भागे
जौनपुर : मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद वीपी सरोज
पिटते-पिटते बच गए. अगर सांसद बीपी सरोज मौके से नौ दो ग्यारह नहीं होते तो जनता उनकी हेकड़ी जरुर निकाल देटी. फिलहाल सांसद ने दिमाग लगाया और मौके की नजाकत भांप करके मौके से फरार हो गए. जनता उनके पीछे पीछे भागती रही.
मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद वीपी सरोज को मड़ियाहूं की जनता ने घेर लिया. सांसद के निजी गनर ने एक सिपाही को पीटा था. इस बात से नाराज जनता ने सांसद को दौड़ा लिया और उनसे सवाल करने लगे. मौके की नजाकत देख बीजेपी सांसद जान बचाकर अपनी गाड़ी भी छोड़कर भाग गए. क्षेत्र की जनता ने BJP सांसद को गालियां दी. उसके बाद ड्राइवर गाडी लेकर चुपचाप खिसक लिया.
बता दें कि अभी एक दिन पहले मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद वीपी सरोज के प्राइवेट गनर ने एक सिपाही के साथ मारपीट कर दी. जिससे इलाके की जनता उनसे नाराज थी.