जौनपुर

सपा नेता राकेश यादव पर फर्जी मुकदमा लिखे जाने के विरोध में हिसामुद्दीन के नेतृत्व में एसपी को दिया ज्ञापन

Special Coverage News
20 Jan 2019 10:25 AM GMT
सपा नेता राकेश यादव पर फर्जी मुकदमा लिखे जाने के विरोध में हिसामुद्दीन के नेतृत्व में एसपी को दिया ज्ञापन
x

जौनपुर। शनिवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधी मडल जनपद के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह के साथ जनपद में लगातार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ पर हो रहे उत्पीड़न एवं फर्जी ढ़ंग से से कायम हो रहे अपराधिक मुकदमों के सम्बंध में प्रतिनिधि मण्डल मिला। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को और गौर से सुना । 18 जनवरी को फर्जी गोली बारी के कलेक्ट्रेट के पास दिखाकर जिस प्रकार से पूर्व अध्यक्ष सयुस के राकेश यादव पर फर्जी ढ़ंग से मुकदमा कायम किया गया। उस सम्बंध में प्रार्थी भी राकेश के पिता जी का प्रार्थना पत्र दिया गया और उच्चधिकारी से जाँच की माँग को पुलिस अध्यक ने स्वीकार किया।

जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने कहा कि कानून पर भरोसा है और हम समाजवादी लोग किसी भी व्यक्ति का गलत ढ़ंग से उत्पीड़न का विरोध संवैधानिक ढ़ंग से करेंगे। इस मौके पर सपा उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, श्रवण जायसवाल, सभासद कृष्णकुमार राजू, धर्मेंद्र मिश्रा, राहुल त्रिपाठी, डॉ. लक्ष्मींकांत यादव, अलमास सिद्दीकी, संघर्ष यादव, बच्चा यादव, राकेश यादव, अशोक यादव, विनय पाण्डे, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अमित गुप्ता एडवोकेट, पंकज यादव, मोनू यदुबंशी, सुनील, जय सिंह, अवनीश, व पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजदू रहे।

Next Story