- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जौनपुर
- /
- सपा ने 74 प्रवक्ता की...
जौनपुर
सपा ने 74 प्रवक्ता की सूची की जारी, आजम खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Shiv Kumar Mishra
20 Jan 2024 1:25 PM IST
x
SP releases list of 74 spokespersons, Azam Khan gets big responsibility
उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका निभाने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के नए 74 प्रवक्ता नियुक्त किए है। इनमें कई नए चेहरों को भी स्थान मिला है तो कई पुराने चेहरे अपना स्थान बनाए रखने में कामयाब रहे।
जौनपुर जनपद के रहने वाले सपा नेता आजम खान को इस बार प्रवक्ता की भूमिका में रखा है। आजम खान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है हमउसका पूर्णतः पालन करेंगे समाज को हर बड़ी बातों से अवगत कराने का काम करेंगे पार्टी की जन सहयोगी नीतियाँ और पार्टी के द्वारा आम जन मानस को लेकर किया जा रहा काम जनता तक ले जाएंगे।
हमारा कार्य है पार्टी और जन मानस मीडिया के बीच सेतु का काम करें। इस कार्य को बखूबी निभाएंगे।
Next Story