- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जौनपुर
- /
- मोबाइल चार्ज करते समय...
मोबाइल चार्ज करते समय करंट की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेराडीह गॉव में बुधवार देर शाम पन्द्रह वर्षीय किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के हथेराडीह गाँव निवासी मिठाई लाल गौड़ के यहाँ लॉक डाउन के बाद से अंकित गौंड पुत्र रवि अपने ननिहाल में रह रहा था। अंकित का मूल निवास चिंतावनपुर, मंगारी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी का रहने वाला था। बुधवार देर शाम 15 वर्षीय अंकित मोबाइल चार्ज करने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रहा था इसी दौरान अंकित करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
परिजन आनन फानन में किशोर को लेकर नजदीक के निजी अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया, सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर गुरुवार सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।