जौनपुर

जौनपुर की इस मासूम बेटी ने पूरे देश में किया जिले का नाम रौशन

Shiv Kumar Mishra
18 Nov 2020 8:57 AM IST
जौनपुर की इस मासूम बेटी ने पूरे देश में किया जिले का नाम रौशन
x
पिता अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन मेरी बेटी दुनियां में देश का नाम रौशन करेगी।

जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले की निवासी व जी माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा दो छात्रा ने अपने प्रतिभा के बदौलत मात्र छह वर्ष की आयु में उसने पूरे देश में जिले का नाम रौशन कर दिया है। उसने मात्र साढ़े तीन मिनट के अंदर देश के बड़े शहरो का नाम,राजधानी,राज्यो नाम,196 देश और देशो की राजधानी का नाम बताकर इण्टर नेशनल बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करायी है।

नगर के हुसैनाबाद मोहल्ले की है. वैष्णवी के पिता अनुराग श्रीवास्तव सिविल कोर्ट में एडवोकेट हैं. वैष्णवी ने जब बोलना शुरू किया, तो उसकी बात सुनकर पूरा परिवार दंग रह गया. 'गूगल गर्ल' के नाम से मशहूर वैष्णवी श्रीवास्तव को कुदरत ने गजब का दिमाग दिया है. पहली क्लास में अपना कदम रखते ही, वह जनरल नॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट्स तक को भी मात दे सकती थी. अब वह सेकेंड क्लास में है और देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक का नाम इसके जुबान पर रहता है. इतना ही नहीं, राष्ट्रध्वज के चक्र में कितनी तीलियां हैं और किस राज्य के कौन मुख्यमंत्री हैं, यह भी उसे बखूबी पता है.मेमोरी को देखते हुए इसके मां-बाप देश ही नहीं, विदेशी राजनेताओं और महापुरुषों समेत हर क्षेत्र के प्रतिभाओं के बारे में जानकारी देने लगे. इसका परिणाम है कि वैष्णवी को आज सब कुछ पता है।

बीते नवम्बर को उसने अपने जनरल नाॅलेज की एक वीडियो बनाकर इण्टर नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड नई दिल्ली के लिए भेजी थी। सोमवार को उसका नाम रिकार्ड में दर्ज हो गया। वैष्णवी जी माउंट लिट्रा जी स्कूल जौनपुर की कक्षा दो छात्रा है। उसकी सफलता से स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविन्द सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे स्कूल ही नही पूरे जिले के गर्व की बात है कि उसे अपनी प्रतिभा की बदौलत पूरे देश में जिले का नाम रौशन किया है।

पिता अनुराग श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन मेरी बेटी दुनियां में देश का नाम रौशन करेगी।

Next Story