जौनपुर

यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- मछलीशहर Machlishahar का विश्लेषण

Shiv Kumar Mishra
8 July 2023 2:08 PM IST
यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- मछलीशहर Machlishahar का विश्लेषण
x
UP's Electoral Maths: Analysis of Lok Sabha- Machlishahar Machlishahar

विशाल पाण्डेय

यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण

लोकसभा- मछलीशहर (Machlishahar)

कुल मतदाता- 18,48,306 (बढ़ोतरी संभव)

कुल विधानसभा- 5

मौजूदा सांसद- बीजेपी

2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 55.99%)

1.BSP+SP- 4,88,216

2.BJP- 4,88,397

3.SBSP- 11,223

2019 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मात्र 181 वोटों से जीत दर्ज की थी.

2022 के विधानसभा चुनाव में मछलीशहर लोकसभा के नतीजे-

1.SP- 3,84,122

2.BJP- 4,12,013

3.BSP- 2,03,475

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी मछलीशहर लोकसभा सीट पर 4,88,397 वोट मिल थे. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव के आँकड़ों के मुताबिक़ इस लोकसभा सीट पर बीजेपी को 4,12,013 वोट मिले.

मछलीशहर लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव के मुक़ाबले 2022 के विधानसभा चुनाव में BJP को 76,384 वोट कम मिले.

लेकिन 2019 के मुक़ाबले 2022 में मछलीशहर लोकसभा सीट पर BJP के जीत का अंतर 27,891 वोट बढ़ा है. जबकि 2019 में यह मात्र 181 वोटों का ही था.

समाजवादी पार्टी और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को 2019 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर #सीट पर 4,88,216 वोट मिले थे.

वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में मछलीशहर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को 3,84,122 वोट मिले और बहुजन समाज पार्टी को 2,03,475 वोट मिले.

मछलीशहर लोकसभा सीट की सिर्फ़ पिंड्रा विधानसभा सीट पर ही कांग्रेस ने कुछ अच्छे वोट हासिल किए.

मछलीशहर लोकसभा सीट #जौनपुर ज़िले में आती है. इसकी एक विधानसभा सीट पिंड्रा वाराणसी ज़िले में आती है.

मछलीशहर लोकसभा सीट पर भी 2024 का मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और सपा के ही बीच होगा. लेकिन बीएसपी का वोट काफ़ी मायने रखेगा.

मछलीशहर लोकसभा सुरक्षित सीट है. इस सीट पर दलित, कुर्मी, यादव, ब्राह्मण, क्षत्रिय और बिंद वोटों की संख्या ठीक ठाक है.

मछलीशहर लोकसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में 5 में से 3 सीटों पर सपा और 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

1. मछलीशहर- (SP- 91,659), (BJP- 83,175), (BSP- 35,059)

2.मड़ियाहूं- (SP- 74,801), (BJP- 76,007), (BSP- 32,783)

3.ज़फराबाद- (SP- 90,620), (BJP- 84,328), (BSP- 35,234)

4.केराकत- (SP- 94,022), (BJP- 84,178), (BSP- 51,633)

5.पिंड्रा- (SP- 33,020), (BJP- 84,325), (BSP- 48,766), (Cong- 48,248)

नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.

Next Story