- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- BJP के ऑफर पर जयंत...
BJP के ऑफर पर जयंत चौधरी का जवाब, बोले- मैं कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाऊं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों में नेताओं के दलबदल के साथ ही गठबंधनों के बनने-बिगड़ने को लेकर सम्भावनाओं और आशंकाओं का दौर भी अभी खत्म नहीं हुआ है। बता दें कि कल बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के नई दिल्ली स्थित आवास पर पंचायत और ज़िला स्तर के करीब 200 प्रभावी जाट नेताओं की बैठक हुई थी। इसी दिन भाजपा की ओर से राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी को ऑफर दिया गया था। गुरुवार को जयंत चौधरी ने इस न्योते को ठुकराते हुए तमाम सम्भावनाओं पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा, 'मैं कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाऊं।'
बता दें कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि कल रात से एक खबर चल रही है कि दिल्ली में एक बहुत बड़ी बैठक हुई। ये लोग कहां गए थे जब लखीमपुर में किसानों को कुचला गया, रौंदा गया। पशु के ऊपर भी कोई इस तरह से गाड़ी, इंसानियत रखने वाला, कोई भी इंसान इस तरह की वारदात नहीं करेगा। आज भी वे लोग मंत्री बने बैठे हैं। ये लोग कहां थे जो आज मुझसे-आपसे उम्मीद कर रहे हैं। मैं कोई चवन्नी हूं जो पलट जाऊंगा। ये हमारे मान-सम्मान की बात है। ये फैसले मैं अकेले नहीं लेता। बहुत सोच विचार कर हमने ये फैसला लिया है।
त्तर प्रदेश की जनता की जो मूल समस्याएं हैं उनका हल कैसे निकाला जाए। आज जो सरकारें हैं वो सुनती नहीं। उत्तर प्रदेश की 11 समस्याएं हैं, उनका हल निकलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आज जाएंगे तो प्रयास करेंगे ईमानदारी से लेकिन मुझे ये अहंकार नहीं है कि मैं कह दूं कि सारी समस्याएं सुलझ जाएंगी। बहुत बड़ी-बड़ी चुनौतियां हैं। हम ईमानदारी से प्रयास करेंगे।