झांसी

झांसी में भगत 'मेरे बाबुल का बीजना' की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को झिंझोड़ कर रख दिया

Shiv Kumar Mishra
5 July 2023 11:23 PM IST
झांसी में भगत मेरे बाबुल का बीजना की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को झिंझोड़ कर रख दिया
x
Amazing rendition of Bhagat 'Mere Babul Ka Bijna' in Jhansi leaves audience in splits

बीती 2 जुलाई को झांसी में हुए' त्रिदिवसीय लोक नाट्य उत्सव' में 'रंगलीला' ने अपनी भगत 'मेरे बाबुल का बीजना' की अनोखी प्रस्तुति की। उप्र० संस्कृति विभाग के 'लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान', झांसी जिला प्रशासन, झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित और 'संस्कार भारती' के सहयोग से दीनदयाल सभागार में हुए उक्त नाट्योत्सव के दुसरे दिन 'रंगलीला' की भगत की प्रस्तिति थी।

खचाखच भरे सभागार में भगत की समाप्ति पर दर्शकों ने खड़े होकर देर तक तालियां बजायीं। इन दर्शकों में झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, दक्षिणांचल विद्युत् निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर, झांसी जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम और शिक्षक एमएलसी डा० बाबूलाल तिवारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी श्री कुमार ने भगत प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण पर ऐसी अद्भुत नाट्य प्रस्तुति उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। डीवीएनएल के श्री अमित किशोर ने भी भगत की प्रशंसा की। उन्हें इस बात की बड़ी ख़ुशी थी कि यह प्रस्तुति आगरा की थी।

Next Story