Archived

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाम पर मिलेंगे 2 लाख रुपए , सुनकर झाँसी में मची अफरा तफरी

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाम पर मिलेंगे 2 लाख रुपए , सुनकर झाँसी में मची अफरा तफरी
x

झांसी: जिले में पांच दिन से जबरदस्त अफवाह का माहौल बना हुआ है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नाम पर मिलने वाले 2 लाख रुपए को लेकर अफवाह फैला दी गई. केंद्र सरकार की योजना बताकर महिलाओं, लड़कियों को हजारों फार्म बांट दिए गए.


झाँसी जिले में पिछले पांच दिन से एक सरकार की योजना को लेकर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. एक फ़ार्म भरकर देंने पर सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत दो लाख रूपये मिलेंगें. यह फ़ार्म भरकर आपको डाकघर में जमा करना है. यह फर्जी फ़ार्म 10 रुपये की कीमत पर कैफे से मिल रहे.


5 दिन से डाकघर में फार्म जमा करने को लेकर मारामारी मची है. हजारों की तादात में लोग अफवाह का शिकार हो गए. प्रचंड गर्मी में भी डाकघर में लाइन लगी है. जिला प्रोविजन अधिकारी ने ऐसी किसी भी योजना के शुरू नहीं होने का प्रेस नोट जारी किया है. रात 11 बजे तक डाकघर में योजना के तहत फार्म जमा हो रहे. जबकि डाकघर इन फार्मों को क्यों जमा कर रहा है इसका जबाब कौन देगा. यह सवाल बना हुआ है. फिलहाल राज्य सरकार के जिला प्रोवेशन अधिकारी ने किसी तरह की योजना के बारे में जानकारी नहीं दी.

Next Story