झांसी

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला, योगी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र की सहमति

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला, योगी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र की सहमति
x

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर बुधवार को प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने जारी अधिसूचना में बताया कि अब झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय का आदेश मिलते ही अब मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके तहत स्टेशन कोड भी बदला जाएगा। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव तीन महीने पहले गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था।

नाम बदलने के इस फैसले को भाजपा की बुंदेलखंड की 19 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

Next Story