- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- झांसी
- /
- यूपी में बड़ा हादसा:...
झांसी
यूपी में बड़ा हादसा: झांसी में कार और दो बाइकों में भीषण टक्कर, चार की मौत, पांच घायल
Arun Mishra
17 May 2021 9:58 AM IST
x
मामला एरच थाना क्षेत्र में कोटर मार्ग का है, जहां कार और दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई.
झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक कार और दो बाइकों की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे (Road Accident) में 5 घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. मामला एरच थाना क्षेत्र में कोटर मार्ग का है, जहां कार और दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक एक अल्टो कार झांसी जिले के एरच थाना क्षेत्र सेे होते हुए जनपद जालौन के कोटरा की ओर जा रही थी. कार जब एरच थानान्तर्गत कुरैठा के पास पहुंची तभी सामने से आ रही दो बाइकों से कार की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक और कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
Next Story