झांसी

अभी अभी झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, चार की मौत, दो घायल

Shiv Kumar Mishra
9 April 2023 3:29 PM IST
अभी अभी झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, चार की मौत, दो घायल
x

झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में अब तक चार की मौत हो गई और दो घायल हो गये हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार (यूपी 78 डीपी 7008) झांसी की ओर से कानपुर जा रही थी। इसमें कानपुर निवासी महेश चन्द्र तिवारी पुत्र अनन्तराम तिवारी आधा दर्जन लोगों के साथ कार में सवार थे।

रव‍िवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा।

कार सेमरी टोल प्लाजा के पास ट्रक से टकरा गई जिसमें 2 की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए घायलों को मेडिकल कालेज झांसी भेजा गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ द‍िया। शव पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए झांसी भेज दिया गया है। बता दें क‍ि सभी लोग दतिया (मध्य प्रदेश) स्थित मां पीताम्बरा मन्दिर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। शनिवार को सभी वापस लौट कर घर जा रहे थे।

अभी तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 59 ए मानस विहार जी के पास चौराहा रामादेवी कानपुर निवासी एसके तिवारी, किरण मिश्रा, कुसुम लता, आरके मिश्रा तथा उन्नाव निवासी महेश चंद्र तिवारी और उनकी पत्नी नीलम तिवारी कार में सवार थीं। इनमें एसके तिवारी, नीलम तिवारी, किरण मिश्रा, कुसुम लता अवस्थी की मौत हो गई। महेश चंद्र तिवारी व आरके मिश्रा घटना में घायल हैं।

Next Story