- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे...
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, तेज रफ्तार कार ने मारी ट्रक को टक्कर, 6 लोगों की मौत
कन्नौज : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भयंकर हादसा हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत बताई जा रही है. कार सवार परिवार लखनऊ से बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे. दिल दहला देने वाला ये हादसा तालग्राम थाना इलाके में हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के जबरदस्त हादसा हुआ है. एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं. कार में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.
दिल दहला देने वाला ये हादसा तालग्राम थाना इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग लखनऊ से बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.