Archived

कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत

कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत
x

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे एक बुलेरो कंटेनर से जा टकराई. जिससे बुलेरो में सवार आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं.


यह हादसा तब हुआ जब बुलेरो में सवार श्रधालुओं की गाडी कंटेनर में जा घुसी. इस हादसे में आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना ड्राइवर को नींद की झपकी आने से घटित हुई है.


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया है. इस हादसे में आठों श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है.


Next Story