- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कन्नौज पहुंचे आइजी...
कन्नौज पहुंचे आइजी रेंज प्रशांत कुमार ने आज पुलिस लाइन में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया
कन्नौज पहुंचे आइजी रेंज प्रशांत कुमार ने आज पुलिस लाइन में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया। आइजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा भी की। साथ ही उन्होंने नए थाने के प्रस्ताव को भी आगे बढ़ाने की बात कही।
आइजी कानपुर जोन प्रशांत कुमार जोन के सभी जिलों की मासिक समीक्षा पर निकले हैं। कन्नौज पहुंचे आइजी ने सबसे पहले यहां नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये बताया कि औरैया, इटावा, कन्नौज सहित आसपास के कई जिलों में टप्पेबाजी और जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हैं। इनकी शिनाख्त कर कार्यवाही की जा रही है,
उन्होंने ऐसे शातिर के गिरोह चिन्हित किए जाने की बात भी कही। कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे आइजी कन्नौज पुलिस के कार्यों से संतुष्ट नजर आये। उन्होंने इसके लिए एसपी कुंअर अनुपम सिंह की रणनीति की तारीफ भी की।