- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में दर्द से...
यूपी में दर्द से कराहती रही घायल रेप पीड़िता, लोग देखते रहे तमाशा, बनाते रहे Video
कन्नौज. एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कन्नौज जिले में गंभीर रूप से घायल एक किशोरी की मदद करने के बजाए लोग उसका वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे. घर से लापता हुई इस किशोरी को कई घंटों के बाद घायल अवस्था में पाया गया था. उसके सिर और शरीर पर चोट भी लगी हुई थी.
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्ची के मिलने के बाद वहां पर मौजूद शख्स उसकी मदद करने के बजाए सवाल-जवाब करते हैं. एक शख्स थाना प्रभारी का नंबर मंगाता है तो बाकी लोग अपना-अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं.
लहूलुहान बच्ची कराहती रही, मदद करने की बजाय लोग VIDEO बनाते रहे
— News24 (@news24tvchannel) October 25, 2022
◆ UP के कन्नौज से आया दिल दहला देने वाला मामला
◆ घटना के 16 घंटे बाद भी बच्ची की स्थिति जस की तस है pic.twitter.com/oxRiT2gmsY
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी किसी काम से बाहर गई थी और फिर वापस नहीं आई. कई घंटों के बाद बकरियां चरा रहे बच्चों ने उसे सर्किट हाउस परिसर में झाड़ियों में पड़े हुए देखा. खून से लथपथ किशोरी को देखने के बाद अमानवीयता की यह तस्वीरें सामने आई. परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या का प्रयास किया गया है.
मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. चौकी इंचार्ज किशोरी को गोद में उठाकर आटो की ओर भागे और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया. निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बालिका के सिर पर ईंट से भी प्रहार की बात सामने आ रही है.