- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- टायर फटने से पलटी कार,...
x
यूपी के कन्नौज जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।
कन्नौज जिले में लखनऊ से फर्रुखाबाद जाते समय एक कार टायर फटने से डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को यूपीडा सुरक्षा अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
भदोई थाना के ज्ञानपुर गांव निवासी सुशील मौर्य लखनऊ से फर्रुखाबाद जा रहे थे। साथ में उनकी मां उर्मिला मौर्य (59), मामी मंंजू भी थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना ठठिया बशिष्ठ मंडी के पास कार का टायर फटने से पलट गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे यूपीडा सहायक सुरक्षा ओमप्रकाश ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। जहां डाक्टरों ने उर्मिला को मृत घोषित कर दिया। कार को क्रेन की मदद टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story