Archived

"कन्नौज पुलिस आपकी कमी सदैव महसूस करेंगी"

कन्नौज पुलिस आपकी कमी सदैव महसूस करेंगी
x
दिवंगत एचसीपी श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह को सलामी देते हुए एसपी ने कहा,

आज सुबह लगभग 7:30 बजे कोतवाली कन्नौज मे तैयार बैठे थे जिनको ड्यूटी सुबह 8:00 बजे से जाना था। पर अचानक सीने मे दर्द के कारण उनकी तबियत खराब हो गई और उनको तुरंत अन्य पुलिस कर्मियों व सम्मन सेल मे तैनात उनके भाई के द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया।


सूचना पाकर तुरंत पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारीगण जिला अस्पताल पहुँचे। कन्नौज पुलिस इन मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ कर्मी के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस मे किये गए सहयोग का सदैव आभारी रहेगा व इस दुख भरी घड़ी मे ईश्वर उनके परिवारीजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

पुलिस लाइन मे दिवंगत एचसीपी श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह को सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा सलामी दी गई और दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।




पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस दुख भरी घड़ी मे मृतक के परिवारीजनों को सांत्वना दी और कहा कि इस दुख भरी घड़ी मे समस्त पुलिस परिवार आपके साथ है और आपकी हर संभव मदद की जायेगी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारीगण/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Next Story