
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शहीद का शव पहुंचा...
उत्तर प्रदेश
शहीद का शव पहुंचा गाँव, कन्नौज जिले का शहीद हुआ जवान
Shiv Kumar Mishra
25 Sept 2020 10:29 AM IST

x
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले ठठिया के मवईया गाँव का जवान लद्दाख में शहीद हो गया. शहीद जवान का शव पैतृक गांव पहुंचा गया है. जवान गोपाल बाबू शुक्ला का शव गान में जब पहुंचा तो कोहराम मच गया. जहां गाँव वाले अपने शहीद जवान के अंतिम दर्शन करना चाहते थे. जबकि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस के कारण यह सब होना मुमकिन नहीं हो पा रहा था.
देर रात 1 बजे शहीद का शव गांव पहुंच गया. अंतिम संस्कार आज 10 बजे गांव में होगा. गोपाल बाबू शुक्ला लद्दाख में शहीद हुए थे. अब उनके अंतिम दर्शन के लिए गाँव ही नहीं इलाके के लोगों की भीड़ उमड पड़ी है.
Next Story