उत्तर प्रदेश

अब अनुदेशक और शिक्षा मित्र को खोलना पड़ेगा रविवार को स्कूल, पढिए पूरा आदेश

Shiv Kumar Mishra
10 Dec 2022 2:24 PM IST
अब अनुदेशक और शिक्षा मित्र को खोलना पड़ेगा रविवार को स्कूल, पढिए पूरा आदेश
x

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अनुदेशक और शिक्षा मित्र से काम लेने के लिए आदेश जारी कर देती है। जबकि उनकी सुविधाओं को लेकर अगर कोई बात करे तो न तो ये काम लेने वाले अधिकारी बात सुनते है नहीं सरकार में बैठे सीनियर अधिकारी।

आज 10 दिसंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौसतुंब कुमार ने आदेश जारी किया है जिसके अनुसार अब शिक्षक , शिक्षा मित्र और अनुदेशक को रविवार यानी संडे को भी स्कूल खोलना पड़ेगा। जबकि यही अधिकारी किसी भी समस्या पर अपना लेटर भी सरकार को नहीं लिखते है।

आदेश में लिखा गया है कि भारतीय भाषा उत्सव मनाए जाने के लिए केन्द्रीय मंत्री शिक्षा विकास कौशल एवं उधमशीलता के द्वारा निर्णय लिया गया है। इस आदेश के अनुपालन में 11 दिसंबर को सभी स्कूल विधिवत खोलकर यह उत्सव मनाएं। उनका आदेश पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखिए आदेश




Next Story