कन्नौज

कन्नौज में पुलिस की गाडी पलटी, सिपाही की मौत

Special Coverage News
3 July 2019 12:48 PM IST
कन्नौज में पुलिस की गाडी पलटी, सिपाही की मौत
x

कन्नौज जिले के कुछ पुलिसकमियों के साथ देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल, चौकी इंचार्ज के साथ दबिश देने जा रही पुलिस जीप अनियंत्रित होकर अचानक पलट गयी, जिसकी वजह से जीप के चालक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं एक दारोगा और तीन अन्य सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज की सरायमीरा चौकी इंचार्ज विनीत उपाध्याय अपनी पुलिस टीम के साथ दबिश देने के लिए फर्रुखाबाद जा रहे थे. तभी अचानक से गुरसहायगंज कोतवाली के समधन के पास उनकी पुलिस जीप पलट गयी.

जीप चला रहे चालक कन्हैया कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं चौकी इंचार्ज समेत तीन और सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गये. मौके से मदद को पहुंची कन्नौज पुलिस ने चारों को गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती करा दिया है. बता दें कि चालक कन्हैया कुमार 2018 बैच का सिपाही था.

Next Story