- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सलमान ने 13 और 17 साल...
सलमान ने 13 और 17 साल की दो बहनों के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उनको बेचने जा रहा था , तभी हुआ पुलिस से सामना
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसको सुनकर पूरा समाज हैरान रह गया। हालांकि अब मामला पुलिस के पास पहुँच गया है और एसपी खुद इस केस को देख रहे है। अब इस आरोपी को पुलिस खोज रही थी कि पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा उसके बाड पुलिस ने बल प्रयोग किया तो गोली पैर में लगी।
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि हमें 13 और 17 साल की दो बहनों ने बताया कि सलमान नाम के व्यक्ति ने इनके साथ लैंगिक अपराध किया है और उनको बेचने के प्रयास कर रहा है। हमने मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की। हमें पता चला कि बहनों को नुकसान और समझौते का दबाव बनाने के लिए यह व्यक्ति उनके गांव आ रहा है।
हमने एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त लगाई थी। पुलिस ने जब इसको घेरा तब इसने फायरिंग की जिसमें जवाबी फायरिंग में यह घायल हुआ। हमने इसको अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इसका इलाज चल रहा है।
अब पुलिस ने इसको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।